भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों तथा कॉलेज को खोलने के लिये भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप सीएम शिवराज सिंह से अनुमति प्राप्त कर कन्टेन्मेंट के बाहर विद्यार्थियों के लिये महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की नियमित पढ़ाई प्रारंभ करवाएंगे।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में 18 प्रशासनिक अधिकारियों को मिला IAS अवॉर्ड, सूची में शामिल नाम..देखिए
बता दें कि प्रदेश में बीते मार्च महीन से सभी कॉलेज व विश्वविद्यालय बंद हैं। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने के कारण अब सरकार जल्द ही कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने का प्लान बना रही है। जिससे कि छात्रों की पढ़ाई को गति दी जा सके।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बुलाया भोपाल, सपा-बसपा और निर्दलीय…