Publish Date - December 13, 2024 / 09:04 AM IST,
Updated On - December 13, 2024 / 09:04 AM IST
एमसीबी: Chhattisgarh Shikshak Bharti 2024 Notification कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार से राज्य परियोजना कार्यालय समय शिक्षा छत्तीसगढ़ का क्रमांक/2253/समग्र शिक्षा/पीएमश्री योजना/2024-25 रायपुर 27 अगस्त 2024 के द्वारा पीएमश्री अंतर्गत चयनित विद्यालयों में योग/खेल/शिक्षक/प्रशिक्षक के लिए निश्चित एवं एकमुश्त मानेदय 10000.00 (दस हजार रुपए मात्र) प्रति माह की दर पर मार्च 2025 तक के लिये सेवाएं लिये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
उपरोक्तानुसार योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक के पद पर मार्च 2025 तक के लिए अस्थाई रूप से सेवाएं लिया जाना है। जिसके लिए 19 दिसंबर 2024 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला-एमसीबी पिन कोड 497442 के पते पर आवेदन आमंत्रित कर सकते है। भर्ती एवं आवश्यक शैक्षणिक अहर्ताए संबंधी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ पर देख सकते है ।
PMSHRI योजना के तहत योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक के पदों के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?
उम्मीदवार 19 दिसंबर 2024 सायं 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक के पदों के लिए मानदेय कितना होगा?
इन पदों के लिए मानदेय 10,000 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है, जो मार्च 2025 तक रहेगा।
इन पदों के लिए आवेदन कहां करना होगा?
आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला-एमसीबी, पिन कोड 497442 पर भेजने होंगे।
PMSHRI योजना के तहत योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक के लिए क्या शैक्षिक योग्यता चाहिए?
शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को जिले की वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ पर देखना चाहिए।
क्या इन पदों के लिए कोई भत्ता मिलेगा?
मानदेय के अलावा इन पदों पर किसी भी प्रकार का अन्य भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।