दंतेवाड़ा: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल दंतेवाड़ा जिले में डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। 09.05.2023 से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 28.06.2023 तक का समय दिया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक ग्रेड के कुल 87 पदों पर होना है रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट https://dantewada.nic.in/en/notice_category/recruitment/ पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
रिक्त पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 57
पदनाम: शीघ्रलेखक वर्ग-03
पदों की संख्याः-02
वेतन: 28700 से 91300
पदनाम: स्टेनो टायपिस्ट
पदों की संख्याः-05
वेतन: 19500 से 62000
पदनाम: सहायक ग्रेड-03
पदों की संख्याः-28
वेतन: 19500 से 62000
पदनाम: डाटा एंट्री ऑपरेटर
पदों की संख्याः- 02
वेतन: 25300 से 80500
पदनाम: वाहन चालक
पदों की संख्याः- 02
वेतन: 19500 से 62000
पदनाम: भृत्य
पदों की संख्याः- 13
वेतन: 15600 से 49400
पदनाम: चौकीदार
पदों की संख्याः- 04
वेतन: 15600 से 49400
पदनाम: प्रोसेस सर्वर
पदों की संख्याः- 01
वेतन: 15600 से 49400
शैक्षणिक योग्यता : शीघ्रलेखक ग्रेड के लिए 12वीं में उत्तीर्ण एवं हिन्दी शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति होना अनिवार्य है।
स्टेनो टायपिस्ट- मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो और हिन्दी शीघ्र लेखन में 60 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
सहायक ग्रेड- छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा12वीं कक्षा में उत्तीर्ण और डाटा एंट्री ऑपरेटर में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
डाटा एंट्री ऑपरेटर- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
वाहन चालक- इस पद के लिए आवेदक को आठवीं परीक्षा में उत्तीर्ण और वैध ड्रायव्हिंग लाइसेंस होना चाहिए।
भृत्य/ चौकीदार/ प्रोसेस सर्वर- मान्यता प्राप्त संस्था से प्राथिमक परीक्षा 5 वीं में उत्तीर्ण हो।