छत्तीसगढ़ बजट: युवाओं के लिए राजीव गांधी मितान योजना की शुरुआत, रखा 50 करोड़ का प्रवाधान

छत्तीसगढ़ बजट: युवाओं के लिए राजीव गांधी मितान योजना की शुरुआत, रखा 50 करोड़ का प्रवाधान

  •  
  • Publish Date - March 3, 2020 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा के बजट सत्र में वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश कर रहे हैं। बजट भाषण में सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना सरकार की योजनाओं में शामिल है। इसलिए युवाओं के लिए राजीव गांधी युवा मितान योजना की शुरूआत की जा रही है।

Read More News: सीएम बघेल का बजट भाषण शुरू, दूसरी बार पेश कर रहे हैं छत्तीसगढ़ का बहीखाता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। सीएम ने बताया कि इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनमें कौशल विकास किया जाएगा।

Read More News: बजट 2020। स्पीकर चरणदास महंत की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की 

सीएम ने युवा महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अब हर साल युवा महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ व्यजंनों सहित अन्य स्टॉल लगाया गया था, जिसकी खूब चर्चा हुई है। हर साल युवा महोत्सव मनाने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

Read More News: सीएम बघेल पेश करेंगे बजट, लोगों को मिल सकती है कई बड़ी सौगातें