CGPSC PCS 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिए आवेदन की शुरू, DSP, डिप्टी कलेक्टर, फाइनेंस ऑफिसर, सहायक संचालक, नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती

CGPSC PCS 2021: Application begins for Chhattisgarh PCS, Recruitment for the posts of DSP, Deputy Collector, Finance Officer, Assistant Director, Naib Tehsildar

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:55 AM IST

CGPSC PCS 2021 : छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 तय की गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन मुताबिक इस बार सीजीपीएससी पीसीएस में 171 वैकेंसी निकाली गई है। सबसे ज्यादा डीएसपी के 30 पद हैं।

पढ़ें- राष्ट्रीय स्तर पर फिर सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़, दिव्यांगजनों के कल्याण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिले 3 राष्ट्रीय पुरस्कार 

डिप्टी कलेक्टर के 15 पद हैं। फाइनेंस ऑफिसर के 10 और सहायक संचालक भू अभिलेख के 10, नायब तहसीलदार के 30 पदों पर भर्ती होगी। 171 पदों में अनुसूचित जनजाति के लिए 54 पद, अनुसूचित जाति के लिए 23, ओबीसी के लिए 25 पद आरक्षित हैं। 69 पद अनारक्षित हैं।

पढ़ें- जयमाला की थी तैयारी, स्टेज पर चढ़ प्रेमी ने भर दिया दुल्हन की मांग, दूल्हे को लग गया सदमा

आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है। वहीं 100 रुपए फीस के साथ सुधार 5 जनवरी से 9 जनवरी तक किया जा सकेगा।

पढ़ें- धान खरीदी केंद्रों में भी लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीन, प्रदेश में 90% लोगों को लग चुका है पहला डोज, 49% को लग चुके हैं दोनों टीके

श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग के रूप में ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा लेकिन अनारक्षित वर्ग के रूप में भरे ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में बदलने की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगा।

पढ़ें- तूफान ‘जवाद’ का खौफ, पहले ही फसल काटने लगे किसान.. यहां के 13 जिलों के कलेक्टर निचले इलाके वाले लोगों को हटाने की कवायद में जुटे

योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

पढ़ें- Sarkari N

CGPSC PCS 2021: Application begins for Chhattisgarh PCS, Recruitment for the posts of DSP, Deputy Collector, Finance Officer, Assistant Director, Naib Tehsildar

aukri: सरकारी कंपनियों में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की बंपर भर्ती, 30 लाख तक मिलेगी सैलरी, देखिए आधिकारिक नोटिफिकेशन.. जल्द करें आवेदन 

आयु सीमा
डीएसपी के लिए 21 से 28 साल। अन्य पदों के लिए 21 से 30 साल।
राज्य के नागरिकों के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षण प्राप्त उम्मीदवार 45 साल की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।

 

*IBC24 के समाचार  WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*