CGPSC: इस जिले में पहली बार हुआ सीजीपीएससी परीक्षा का आयोजन, नवगठित जिले MCB को लेकर पूछा गया प्रश्न

CGPSC pre exam 2022: प्रथम पाली-प्रातः 10 बजे से 12 बजे और द्वितीय पाली-अपरान्ह 3 से 5 बजे संपन्न होगी। इसके लिए गौरेला और पेंड्रा में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जिसमें 2095 परीक्षार्थी शामिल होना था लेकिन 1579 परीक्षार्थी शामिल हुए और 516 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

  •  
  • Publish Date - February 12, 2023 / 03:56 PM IST,
    Updated On - February 12, 2023 / 03:57 PM IST

CGPSC pre exam 2022

पेंण्ड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज पहली बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का दो पालियों में आयोजन किया जा रहा है। प्रथम पाली-प्रातः 10 बजे से 12 बजे और द्वितीय पाली-अपरान्ह 3 से 5 बजे संपन्न होगी। इसके लिए गौरेला और पेंड्रा में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जिसमें 2095 परीक्षार्थी शामिल होना था लेकिन 1579 परीक्षार्थी शामिल हुए और 516 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

read more: शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 49,231 करोड़ रुपये घटा

पहली बार जिले में आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी काफी उत्साहित दिखाई दिए, वहीं परीक्षा से निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि इस वर्ष संविधान के प्रश्नों के अलावा सारे प्रश्न सरल थे। परिक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नों के रूप में नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी को लेकर प्रश्न पूछा गया कि यह छत्तीसगढ़ की किस दिशा में आता है। वहीं छत्तीसगढ़ी शब्द खुसुर फुशुर का हिंदी मतलब क्या होता है, महिला और दिव्यांग परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह देखा गया,जिले में परीक्षा होने से अब महिला परीक्षार्थियों और दिव्यांग परीक्षार्थियों को अन्य जिले में जाकर परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी, जिससे समय के साथ साथ आर्थिक दिक्कतों का सामना अब नहीं करना पड़ेगा।

read more: विकास यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल, ग्रामीणों संग कर रहे थे ये काम