CG Police admit card direct download link 2024 | cg police physical test details

CG police admit card: जारी होने वाला है पुलिस भर्ती का Admit Card.. इस Link पर जाकर आसानी से कर सकते है Download, यहां पढ़े पूरी डिटेल

CG Police admit card direct download link 2024 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक नापजौख परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (डीवी, पीएसटी, पीईटी) एक साथ रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में होंगे।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 10:54 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 10:54 pm IST

CG Police admit card direct download link 2024: रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड 4 नवंबर 2024 को जारी होंगे। परीक्षार्थी cgpolice.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीजी पुलिस में कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 16 नवंबर 2024 से होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक नापजौख परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (डीवी, पीएसटी, पीईटी) एक साथ रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में होंगे।

CG Agniveer Bharti Admit card: अग्निवीर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, दिसंबर में होगी रैली, यहां से डाउनलोड करें प्रवेशपत्र 

cg police physical test details

CG Police admit card direct download link 2024: शारीरिक नापतौल परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं।

CG Police admit card direct download link 2024: क्या होनी चाहिए शारीरिक नापतौल और लम्बाई

पुरुष की लंबाई कम से कम 168 सेमी हो। महिला की लंबाई कम से कम 158 सेमी हो।
पुरुष अभ्यर्थी का सीना कम से कम 81 सेमी हो। फुलाकर 86 सेमी हो।

RBI Recruitment 2024 : युवाओं के लिए खुशखबरी, आरबीआई में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

CG Police admit card direct download link 2024: फिजिकल टेस्ट

(लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़)-100 अंक एवं लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित ) – 100 अंक होंगी।

आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा – 100 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट – 25 अंक होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो