CG Government Job Offers For 5th-8th Pass

CG Government Job Offers 2023: जिला कलेक्ट्रेट में 5वीं 8वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

CG Government Job Offers 2023: जिला कलेक्ट्रेट में 5वीं 8वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2023 / 03:38 PM IST
,
Published Date: June 7, 2023 3:38 pm IST

कांकेरः cg Job Offers For 5th 8th Pass नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आया है। दरअसल, कांकेर जिला कलेक्ट्रेट में स्टेनोग्राफर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती निकली है। आवेदकों को रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 01 जून से 10 जून तक का समय दिया गया है।

Read More: स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक सहित इन पदों पर निकली छप्पर फाड़ के भर्ती

cg Job Offers For 5th 8th Pass जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 671 पदों पर भर्ती होनी है, जिनके आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। चयनित आवेदकों को 15,000 रुपए से भी अधिक सैलरी मिलेगी। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट kanker.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Read More: 12वीं पास के लिए कृषि विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुअवसर, जल्द करें आवेदन

रिक्त पदों का विवरण

  1. स्टेनोग्राफर (पद संख्या-01)
  2. स्टेनोटायपिस्ट (पद संख्या-09)
  3. सहायक ग्रेड – 3 (पद संख्या-16)
  4. वाहन चालक (पद संख्या-06)
  5. भृत्य (पद संख्या-483)
  6. आकस्मिकता निधि भृत्य (पद संख्या-138)
  7. चौकीदार (पद संख्या-10)
  8. प्रोसेस सर्वर (पद संख्या-03)
  9. फर्राश (पद संख्या-02)
  10. अर्दली (पद संख्या-03)

Read More: कृषि विभाग में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, शुरु हो चुकी है आवेदन की प्रक्रिया

शैक्षणिक योग्यता

CG Government Job Offers 2023 आवेदक का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं/8वीं अथवा 12वीं/स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। हालांकि नोटिस के अनुसार अलग-अलग पद व विशेष वर्गों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसमें अपनी योग्यता सुनिश्चित करने के लिए kanker.gov.in लिंक के जरिए अपनी योग्यता व अनुभव चेक कर लें।

 

 
Flowers