CG Collector Office Latest Job Vacancies

CG Collector Office Latest Job Vacancies छत्तीसगढ़ के इस जिले में 5वीं 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार अवसर, ऐसे करें आवेदन

CG Collector Office Latest Job Vacancies छत्तीसगढ़ के इस जिले में 5वीं 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार अवसर, ऐसे करें आवेदन

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2023 / 04:03 PM IST
,
Published Date: June 10, 2023 4:03 pm IST

गरियाबंद: CG Collector Office Job Vacancies अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये शानदार मौका आपके लिए है। दरअसल, गरियाबंद जिला कलेक्ट्रेट में स्टेनोटायपिस्ट पद के साथ कई अन्य पदों की भर्ती निकली है। आवेदकों को रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 01 जून से 15 जून तक का समय दिया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में नर्सिंग ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, इतना है मासिक वेतन 

CG Collector Office Job Vacancies जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 75 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें चयनित आवेदकों को 5,000 रुपए से 20,000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र गरियाबंद जिला के आधिकारिक वेबसाइट gariaband.gov.in पर प्रस्तुत कर सकेंगे।

Read More: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कार्यकर्ता बनने का सुनहरा अवसर, स्नातक पास भी कर सकते हैं आवेदन

रिक्त पदों का विवरण

स्टेनोटायपिस्ट (पद संख्या-06)

सहायक ग्रेड-03 (पद संख्या-23)

वाहन चालक (पद संख्या-08)

भृत्य (पद संख्या-12)

प्रोसेस सर्वर (पद संख्या-08)

अर्दली (पद संख्या-03)

चौकीदार (पद संख्या-09)

फर्राश (पद संख्या-03)

स्वीपर नियमित (पद संख्या-03)

Read More: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में बेहतरीन करियर ऑप्शन, जानिए कैसे करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता मानदंड

CG Collector Office Job Vacancies नोटिस के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग हैं। आयु सीमा में छ.ग. शासन द्वारा कुछ वर्ष की छूट भी मिल सकती है। आवेदक जिला आधिकारिक लिंक gariaband.gov.in में जाकर अपनी योग्यता व अन्य मानदंड चेक कर सकते हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers