CG Civil Judge final result: सिविल जज परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, टॉप टेन में सात महिलाओं के नाम

CG Civil Judge final result: बता दें कि 49 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार के अंतिम दिन चयन सूची जारी की गई है। जारी परिणाम में श्वेता दीवान ने टॉप किया है। टॉप 10 में 7 लड़कियां है।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 10:16 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 10:16 PM IST

रायपुर: CG Civil Judge final result, सिविल जज के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में श्वेता दीवान ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं महिमा शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि निखिल साहू ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं इनके अलावा टॉप टेन की बात करें तों प्रिया दर्शन गोस्वामी ने चौथा स्थान, आयुषी शुक्ला ने पांचवा स्थान, भामिनी राठी ने छठवां स्थान, नंदिनी पटेल ने सातवां स्थान, आरती ध्रुव ने आठवां स्थान, अदिति शर्मा ने नौवां स्थान और द्विज सिंह सेंगर ने दसवां स्थान हासिल किया है।

read more:  Jabalpur: जगतगुरु Swami Raghavdevacharya ने गीता को इसीलिए पाठ्यक्रम में शामिल करने की रख दी मांग |

CG Civil Judge final result: बता दें कि 49 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार के अंतिम दिन चयन सूची जारी की गई है। जारी परिणाम में श्वेता दीवान ने टॉप किया है। टॉप 10 में 7 लड़कियां है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 1 जून 2023 को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश के 49 पदों हेतु विज्ञापन जारी किए थे। व्यवहार न्यायाधीश मुख्य परीक्षा के परिणाम 25 अगस्त 2024 को जारी हुए थे। लिखित परीक्षा के परिणाम में विज्ञापित पद का तीन गुना अर्थात 147 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया जाना था। पर वर्गवार / उपवर्गवार पात्र अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 151 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन साक्षात्कार हेतु किया गया।

SL_CJ_2023_11122024 by Anil Shukla on Scribd

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

प्रश्न 1: CG Civil Judge final result कब घोषित हुआ?

  • सिविल जज परीक्षा का अंतिम परिणाम 11 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया।

प्रश्न 2: CG Civil Judge final result में पहला स्थान किसे मिला?

  • श्वेता दीवान ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया।

प्रश्न 3: साक्षात्कार कब आयोजित किए गए थे?

  • साक्षात्कार 2 दिसंबर से 11 दिसंबर 2024 तक आयोजित किए गए।

प्रश्न 4: इस बार कितने पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी?

  • इस बार सिविल जज के 49 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।

प्रश्न 5: CG Civil Judge final result में टॉप 10 में कितनी महिलाएं हैं?

  • टॉप 10 सूची में 7 महिलाएं शामिल हैं।

read more:  Kapoor family meets Prime Minister Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली करिश्मा, करीना और पूरी कपूर फैमिली.. तस्वीरों में आप भी देखें मुलाक़ात के लम्हें..

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें