CG Anganwadi Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ियों में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ियों में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, CG Anganwadi Vacancy 2024 CG Anganwadi Bharti Anganwadi me Naukri

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 10:50 AM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 10:50 AM IST

रायपुरः CG Anganwadi Vacancy 2024 नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ियों में इन दिनों रिक्त पदों पर बंपर भर्ती चल रही है। तीन जिलों के आंगनबाड़ियों में कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिला जनसंपर्क कार्यालयों से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 और 02 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 22 अगस्त तक आवदेन मंगाए गए हैं। बकावंड-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंन्द्र बकावंड मांझीपारा, पाहुरबेल लल्लुगुड़ा, पाहुरबेल हिरलागुड़ा, भिरलिंगा स्कूलपारा, छोटेदेवड़ा-2 बीजागुड़ा और बोरीगांव काटाछेपड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती की जाएगी। वहीं परियोजना बकावंड-2 के अंतर्गत सानदवड़ा टुहटीदेवड़ा और बडेजिराखाल के टेम्पल कोमार में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर पूर्ति की जाएगी। वैकेंसी के डिटेल बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा ग्राम पंचायतों के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

Read More : Agriculture Student Scholarship: एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाली बेटियों को मिलेगी 40 हजार तक की प्रोत्साहन राशि, यहां की सरकार की खास योजना

CG Anganwadi Vacancy 2024 वहीं एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बोईरदादर क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 48 रायगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद रिक्त होने से उक्त पद की पूर्ति के लिए 12 से 26 अगस्त 2024 तक आवेदन मंगाए गए है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत निर्देश व नियम शर्तो का जानकारी परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

Read More : CG Rojgar Samachar Bharti 2024: ‘विष्णु’ राज में खुला नौकरी का पिटारा, स्वतंत्रता दिवस से पहले बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

बेमेतरा के इस आंगनबाड़ी में होगी भर्ती

कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र खम्हरिया 01 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए प्रावधिक सूची जारी कर दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किया गया है। शासन द्वारा निर्धारित निर्देश एवं मापदंडों के अनुसार नियमानुसार भर्ती किया जाएगा। भर्ती के लिए संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि 06 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10:00 से 5:30 बजे सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp