बेमेतरा: CG Anganwadi Vacancy 2022 एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अन्तर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु 10 अक्टूबर 2022 तक आवेदिकाओं द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदिका एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10 से 5:30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
Read More: सेब से लदी ट्रक पलटी, कार सवार तीन की मौत…
CG Anganwadi Vacancy 2022 परियोजना बेरला अन्तर्गत आंबा केन्द्र पाहंदा-1 में कार्यकर्ता पद हेतु एवं आंगनबाड़ी केन्द्र आनंदगांव-1, देवरबीजा-2, हसदा-2, सरदा-2 में सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन मान्य नहीं होगा कोई भी नवीन प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जावेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी परिssयोजना कार्यालय बेरला से प्राप्त की जा सकती है।