CG Agniveer Bharti 2024 : कवर्धा। भारतीय थलसेना की अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए 22 मार्च 2024 तक ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किए जा रहे है। ऑनलाईन आवेदन के लिए आवेदकों के आधार में 10वीं कक्षा की अंकसूची के अनुसार ही नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि होना अनिवार्य है। अंतर होने पर आधार कार्ड में सुधार के लिए अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र में अपडेट करा लेना चाहिए, ताकि ऑनलाईन आवेदन करने में कोई परेशानी ना हो।
जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया, कि आवेदक के पास आधार लिंकड मोबाईल नंबर तथा वर्तमान में जारी निजी ईमेल आईडी होना भी अनिवार्य है। भर्ती के लिए 01 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के मध्य जन्मतिथि वाले 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक उत्तीर्ण आवेदक पात्र है।
CG Agniveer Bharti 2024 : भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन थलसेना के वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड या कार्यालय के दूरभाष नंबर 07741-299344 से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।