Central Bank of India Recruitment 2024

Central Bank of India Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Central Bank of India Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 03:56 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 3:51 pm IST

Central Bank of India Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्रबंधकीय पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 253 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे 3 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, परीक्षा की डेट 14 दिसंबर, 2024 तय की गई है। वहीं, इंटरव्यू जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में संभावित है।

Read More: Next CM of Maharashtra : महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत.. एकनाथ शिंदे के हाथों में फिर होगी राज्य की कमान? ज्यादा सीटें आने के बावजूद भाजपा दिखा सकती है दरियादिली 

इन पदों पर होगी भर्ती

इस अभियान के जरिए एससी IV – चीफ मैनेजर (सीएम) के 10 पद, एससी III – सीनियर मैनेजर (एसएम) के 56 पद, एससी II – मैनेजर (एमजीआर) के 162 पद और एससी I – असिस्टेंट मैनेजर (एएम) के 25 पद भरे जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती प्रकिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर या मारस्टर की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में बी.ई/बीटेक/आईटी या डाटा साइंस की डिग्री जरूरी है। इन पदों के लिए विभाग की ओर से कुछ अनुभव की भी मांग की गई है। विभाग की ओर से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। योग्यता व वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवार को 175 रुपये + GST देना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवार के लिए शुल्क 850 रुपये + GST तय किया गया है।

आयु सीमा

आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं. “Recruitment” सेक्शन में अपनी योग्यता के अनुसार पद चुनें। आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।