CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए नई तारीखें, दिल्ली हिंसा के कारण स्थगित की थी परीक्षाएं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए नई तारीखें, दिल्ली हिंसा के कारण स्थगित की थी परीक्षाएं

  •  
  • Publish Date - March 9, 2020 / 04:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थगित हुई क्‍लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब इन इलाकों में परीक्षाएं मार्च-अप्रैल महीने में होंंगी।

ये भी पढ़ें: Yes Bank मामले में सीबीआई ने लिया बड़ा एक्शन, 13 के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, देख…

दरअसल, सीबीएसई (CBSE) ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में 29 फरवरी तक परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘क्षेत्र में कक्षा 12 की परीक्षाएं 31 मार्च को शुरू होंगी और 14 अप्रैल को खत्म होंगी। ज‍बकि कक्षा दस की परीक्षाएं 21 मार्च को शुरू होंगी और 30 मार्च को खत्म होंगी।’

 

ये भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, SSC ने जारी किया 1355 अलग-अलग …

हालांकि पहले से निर्धारित तारीखों पर 2 मार्च से परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं क्योंकि बोर्ड के अधिकारियों का मानना था कि परीक्षा में और अधिक देर होने से छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने में दिक्कत हो सकती है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: पुलिस को मिली एक और कामयाबी, आरोपी ताहिर हुसैन का भा…