CBSE ने जारी की कक्षा 12वीं और 10 वीं परीक्षा की डेट शीट, यहां देखिए पूरा टाइम टेबल

CBSE ने जारी की कक्षा 12वीं और 10 वीं परीक्षा की डेट शीट, यहां देखिए पूरा टाइम टेबल

  •  
  • Publish Date - May 18, 2020 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नईदिल्ली। कक्षा 12 वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के लिए CBSE ने डेट शीट जारी कर दी है। सूची के अनुसार 12 वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई बुधवार से शुरू होंगी। परीक्षाएं सुबह 10.30 से शुरू होकर 1.30 तक आयोजित होंगी। एक जुलाई को होम साइंस का पेपर होगा। 2 जुलाई को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का पेपर होगा। 3 जुलाई को फिजिक्स और 4 जुलाई को एकाउंटेंसी का पेपर होगा। 5 जुलाई को रविवार को अवकाश रहेगा। सबसे अंत में 15 जुलाई को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के स्कूलों में मैथ, इकनॉमिक्स, हिस्ट्री और बॉयोलॉजी का आयोजन होगा। हालाकिं, ऑल इंडिया के स्कूलों में अंतिम पेपर 13 जुलाई 2020 को सोशियोलॉजी का होगा।

ये भी पढ़ें: NEET के अ​भ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 31 मई तक बदल सकेंगे अपना परीक्षा केंद्र

वहीं CBSE ने कक्षा 10 वीं के लिए केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लिए री-शेड्यूल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी की है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2020 में कक्षा 10 के लिए 1 जुलाई 2020 को  सोशल साइंस को पेपर होगा और सबसे अंत में 15 जुलाई को इंग्लिश कम्यूनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज और लिट्रेचर के पेपर होंगे।

ये भी पढ़ें: देश की 100 यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे ऑनलाइन कोर्सेज, रेडियो और टीव…