CBSE Board Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि हर साल के मुताबिक इस साल भी फरवरी माह में परीक्षाएं होंगी। ऐसे में परीक्षार्थियों के पास केवल 2 महीने का समय है। ऐसे में अगर आप भी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं तो हम आपकों यहां आज परीक्षा की तैयारियों को लेकर कुछ जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं। आइए जानते हैं…
बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Tips for Board exam Preparation)
सिलेबस को कवर करें
CBSE Board Exams 2024 के लिए पढ़ाई कर रहे 10वीं और 12वीं के छात्र अपना सिलेबस जल्दी पूरा कर लें। एक नोट तैयार करें और उसमें लिखें कि आपने कितने चैप्टर्स को पूरा कर लिया है और कितने बाकी बचे हैं। इस बात का ध्यान दें कि एक साथ पूरा सिलेबस लेकर पढ़ाई शुरू नहीं करना है। उसे दो या तीन भागों में बांटकर ही अपनी पढ़ाई शुरू करें।
प्रैक्टिस बेहद जरूरी
किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी है, कि वे परीक्षा की पूरी तैयारी करने के बाद रिविजन के लिए भी टाइम निकालें। इससे वो चीज आपके दिमाग में बैठ जाएगी। साथ ही प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस करे ताकि परीक्षा में कोई भी प्रश्न आपको कठिन न लगे और जल्दी हल कर लें।
तनाव न लें
किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे तनाव से दूर रहें। अगर आप तनाव लेंगे तो आपको सवाल हल करने में दिक्कत होगी। इसलिए बेहतर है कि अच्छा स्कोर पाने के लिए खुद को मोटिवेट करते रहें।
मॉक टेस्ट दें
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चे तैयारी पूरी होने के बाद मॉक टेस्ट जरूर दें। इससे ये मालूम होगा की आपकी तैयारी कितनी अच्छी है।
फाइनल रिवीजन के लिए समय बचाएं
परीक्षा की पूरी तैयारी पूरी करने के बाद, छात्रों को अपनी तैयारी के लिए फाइनल रिवीजन करनी चाहिए।