15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे CBSE 10वीं-12वीं के परिणाम, SC ने बोर्ड की योजना को दी मंजूरी

15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे CBSE 10वीं-12वीं के परिणाम, SC ने बोर्ड की योजना को दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - June 26, 2020 / 06:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली। CBSE 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई की परीक्षा रद्द करने और असेसमेंट प्रक्रिया की स्कीम को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब बोर्ड दोनों क्लास के रिजल्ट की तैयारी में जुट गए हैं। बोर्ड की माने तो परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा।

Read More News: तोड़फोड़ के खिलाफ भार्गव का आज सांकेतिक प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता होंगे शामिल
यह रिजल्ट आयोजित हो चुके एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों ने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आएगा। इसके अलावा जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, बचे हुए पेपर के लिए उनका रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत नंबर के हिसाब से दिया जाएगा।

Read More News:  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट, बोले ‘कांग्रेस नेताओं द्वारा नारी शक्ति के खिलाफ अभद्र ट्वीट और बयान देना 

वहीं जिन छात्रों ने बोर्ड के तीन पेपर दे दिए हैं, उन्हें बची हुई परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ दो विषयों के औसत अंक मिलेंगे। जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर खत्म किए, उनके नंबर बोर्ड की परफोर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा। इस फैसले के बाद अब छात्रों में परिणाम जानने की उत्सुकता बढ़ गई है।

Read More News: लक्ष्मी वेंचर टेडेसरा में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दी दबिश, 12 सदस्यीय टीम जांच में जुटी