Canara Bank Recruitment 2024 Notification Pdf: नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केनरा बैंक की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इ पदों आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2024 से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2024 तय की गई है। इसमें इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
उम्मीदवार की योग्यता
केनरा बैंक अप्रेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण किया हो।
उम्मीदवार की उम्र
इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यथी का जन्म 1 सितंबर 1996 से पहले एवं 1 सितंबर 2004 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
एप्लीकेशन शुल्क अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
अप्रेंटिसशिप पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को 15, 000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें से केनरा बैंक की ओर से 10 हजार 500 रुपये और सरकार की ओर से 4,500 रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा।
Canara Bank Recruitment 2024 Notification Pdf: कैसे करें रजिस्ट्रेशन