Canara Bank Recruitment 2024: केनरा बैंक में 3 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल, जल्द करें अप्लाई

Canara Bank Recruitment 2024: केनरा बैंक में 3 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल, जल्द करें अप्लाई

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 05:02 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 05:03 PM IST

Canara Bank Recruitment 2024: बैंकिंग सेक्टर की तैयारी करने वाले युवाओं के सरकारी संस्थानों और बैंक में भर्तियां निकलती रहती हैं। केनरा बैंक ने हाल ही में युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली थी जिसके लिए हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि, केनरा बैंक में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों समेत कुल 3 हजार पदोंं पर भर्ती निकली है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हुई थी जिसकी आखिरी तारीख कल यानी 4 अक्टूबर को है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे इसके ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसमें चयनित उम्मीदवार को 15 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

Read More: Action against Atithi Shikshak: प्रदर्शन कर रहे 200 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों पर FIR दर्ज, लाठीचार्ज को लेकर ACP ने दिया बड़ा बयान 

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स 

एससी : 479 पद

एसटी : 184 पद

ओबीसी : 740 पद

ईडब्ल्यूएस : 295 पद

अनारक्षित : 1302 पद

कुल पदों की संख्या : 3000

शैक्षणिक  योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमा/फीस

उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 1996 से पहले और 1 सितंबर 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं इसके आवेदन शुल्क की बात करें तो आवेदक को 500 रुपये देना होगा वहीं, आरक्षित श्रेणी जैसे एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

ऐसे करें आवेदन

1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर विजिट करें।
2-वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
3- अब आपको नए पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लेना है।
4-रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
5-इसके बाद भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो