IBPS PO Recruitment 2024: देश के सरकारी बैंकों में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 50 हजार से ऊपर होगी महीने की सैलरी, देखें आवेदन डिटेल्स |IBPS PO Recruitment 2024

IBPS PO Recruitment 2024: देश के सरकारी बैंकों में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 50 हजार से ऊपर होगी महीने की सैलरी, देखें आवेदन डिटेल्स

IBPS PO Recruitment 2024:

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 08:23 PM IST
,
Published Date: August 1, 2024 8:22 pm IST

IBPS PO Recruitment 2024: भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के पास सुनहरा अवसर है। दरअसल, IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख  21 अगस्त 2024 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन से जुड़ी जानकारी लें सकते हैं और यहीं से इन पदों के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।

Read More: SC ST Reservation Creamy Layer: क्या सिमटकर रह जाएगा SC-ST का आरक्षण?.. सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘क्रीमीलेयर को करें रिजर्वेशन के दायरे से बाहर’..

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देश के जाने-माने बैंकों- केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के कुल 4 हजार 455 पदों को भरा जाएगा। यहां देखें डिटेल्स…

  1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-2000 पद
  2. बैंक ऑफ इंडिया-885 पद
  3. केनरा बैंक-750 पद
  4. इंडियन ओवरसीज बैंक-260 पद
  5. पंजाब नेशनल बैंक-200 पद
  6. पंजाब एंड सिंध बैंक: 360 पद

उम्मीदवार की योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री (जैसे बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक) होनी चाहिए। इसके अलावा, अगर किसी उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता है, तो वह भी आवेदन करने के लिए पात्र है। साथ ही, उम्मीदवार के पास एक वैध मार्कशीट/ डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए जो यह साबित करे कि रजिस्ट्रेशन के दिन वे ग्रेजुएट हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार को अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई में मिले नंबरों का प्रतिशत भी बताना होगा।

Read More: CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रक्षाबंधन तक रद्द रहेंगी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें, परेशानी से बचने के लिए देखे लें लिस्ट 

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के आयु सीमा की बात करें तो, कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है।

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएग। IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर 2024 को होगी, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा 30 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

Read More: Hariyali Teej Vrat Vidhi: हरियाली तीज का व्रत रखने के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलेगा गौरी-शंकर का आशीर्वाद 

कितनी मिलेगी सैलरी

बता दें कि पीओ की बेसिक पे 36,000 रुपये होती है, इसमें बाकी अलाउंस मिलाकर और कटौती करने के बाद उम्मीदवार को प्रति माह लगभग 52 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।

आवेदन शुल्क

IBPS PO भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में करना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो