SAIL Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, सेल के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, बिना देरी किए तुरंत करें आवेदन…

SAIL Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2023 से ही शुरू है।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - January 14, 2024 / 06:46 PM IST

SAIL Sarkari Naukri 2024: नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) सेल के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकली है। निकाली गई इन पदों के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। ऐसे में जो भी इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वो लोग इस आधिकारिक वेबसाइट Salcareers.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2023 से ही शुरू है।

Read more: मकर संक्रांति के दिन इन 5 राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत, मिलेगा नौकरी-प्रमोशन और पैसा 

सेल ने विभिन्न पदों के कुल 46 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों में परिचर-सह-तकनीकी (प्रशिक्षु) के 40 पद, ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन (बॉयलर ऑपरेशन) के 3 पद और परिचर-सह-तकनीकी (बॉयलर अटेंडेंट) के 3 पद शामिल हैं।

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का 10वीं पास होना अनिवार्य है। ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन (बॉयलर ऑपरेशन) पद के लिए संबंधित विषय में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा

ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन (बॉयलर ऑपरेशन) पद के लिए आवेदन की उम्र 30 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।

आवेदन फीस

SAIL Sarkari Naukri 2024:ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन (बॉयलर ऑपरेटर) पद आवेदन शुल्क UR/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए 500 और SC/ST/PWD/ESM वर्ग के लिए 150 रुपए है। वहीं अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन (प्रशिक्षु) और अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन (बॉयलर अटेंडेंट) के लिए आवेदन शुल्क UR/OBC/EWS के लिए 300 और SC/ST/PWD/ESM के लिए 100 रुपए हैं।

Read more: Ayodhya Ram Mandir: राममय हुआ पूरा देश! मुस्लिम महिलाएं घर-घर जाकर कर रहीं अक्षत वितरण, दे रहीं ये खास संदेश 

यहां करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाएं।
  • यहां नोटिफिकेशन को पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • सभी संबंधित डाक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे