बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल की बंपर भर्तियां, करीब आ रही है आवेदन की डेडलाइन.. जल्द करें

बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल की बंपर भर्तियां, करीब आ रही है आवेदन की डेडलाइन.. जल्द करें

  •  
  • Publish Date - February 29, 2020 / 08:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:55 PM IST

नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कुल 317 पदों में सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। सब इंस्पेक्टर (मास्टर, इंजन ड्राइवर और वर्कशॉप), हेड कांस्टेबल (मास्टर, इंजन ड्राइवर और वर्कशॉप) और सीटी (क्रू) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ज्यादा जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.nic.in पर भी ले सकते हैं।

पढ़ें- सरकारी नौकरी, जेपीएस के 267 पदों पर भर्ती, 9300 से 34800 होगा पे स्केल

उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा।

पढ़ें- सरकारी नौकरी, 10वीं, आईटीआई नॉन टेक्निकल के लिए भी सुनहरा मौका.. दे…

सब इंस्पेक्टर (मास्टर), पद : 05 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
– द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

पढ़ें- सरकारी नौकरी, 10वीं, आईटीआई नॉन टेक्निकल के लिए भी सुनहरा मौका.. दे.

सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर), पद : 09 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त पद) : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।

पढ़ें- खुशखबरी, 19 हजार शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती

सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप), पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। या
– मेकेनिकल/मरीन/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।

पढ़ें- IOCL में 500 पदों पर भर्ती, नजदीक आ रही है आवेदन की डेडलाइन.. जल्द …

हेड कांस्टेबल (मास्टर), पद : 56 (अनारक्षित : 20)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ सेरंग सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर), पद : 68 (अनारक्षित : 24)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही द्वितीय श्रेणी में इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप), पद : 16 (अनारक्षित : 08)
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
मेकेनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन), पद : 07 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
एसी टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 01 (अनारक्षित)
मशीनिस्ट, पद : 01
कारपेंटर, पद : 01
प्लंबर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो।
– इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 25,500 से 81,100 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।