नई दिल्ली। UCO Bank Recruitment 2025: बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, यूको बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कुल 200 से भी ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 16 जनवरी, 2025 से शुरू हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2025 है।
गुजरात: 57 पद
महाराष्ट्र: 70 पद
असम: 30 पद
कर्नाटक: 35 पद
त्रिपुरा: 13 पद
सिक्किम: 6 पद
नागालैंड: 5 पद
मेघालय: 4 पद
केरल: 15 पद
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश: 10 पद
जम्मू-कश्मीर: 5 पद
1. जो भी उम्मीदवार, जिस राज्य के लिए आवेदन करेगा, उसे वहां की क्षेत्रीय भाषा आनी चाहिए।
2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
3. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
उम्मीदवारों को जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के अनुसार हर महीने सैलरी दी जाएगी।
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 850 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपये शुल्क देना होगा।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से कुल 155 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक 200 होगा।
यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाएं।
होमपेज पर “Career” सेक्शन में भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
पहले नए उपयोगकर्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म जमा करें।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें और आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
DFCCIL MTS Syllabus 2025: क्या आप भी कर रहे हैं…
23 hours ago