IB Recruitment 2024: नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है। लंबे समय से बैंक की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आईबी यानी इंडियन बैंक में ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक युवा इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इस लेख को पूरा पढ़ें। बता दें कि इंडियन बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो चुकी है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 है। इंडियन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी 1 अप्रैल 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें इच्छुक युवा कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
इंडियन बैंक के इस भर्ती अभियान में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 146 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रिक्तियों की अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इंडियन बैंक भर्ती में आवेदन करने वाले एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को मात्र 175 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं सामान्य, ओबीसी व अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए जमा कराने होंगे।
– आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे Career टैब पर क्लिक करें।
– अब “RECRUITMENT OF SPECIALIST OFFICERS – 2024” पर क्लिक करें।
– होम स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
-अकाउंट में लॉगइन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
– आवेदन शुल्क जमा कराएं।
– सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– आवेदन सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।