स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्तियां, 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस, वेतन- 25,500 से 81,100 तक का वेतन

स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्तियां, 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस, वेतन- 25,500 से 81,100 तक का वेतन

  •  
  • Publish Date - March 13, 2022 / 10:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

Bumper Recruitment for Stenographer Posts : पटना, बिहार। पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 129 स्‍टेनोग्राफरों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर इसका नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

पढ़ें- यूपी में कांग्रेस की 148 महिला प्रत्याशियों में से सिर्फ एक को मिली जीत.. नहीं चला ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कैंपेन

आयु सीमा –
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है। वहीं महिला उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।

पढ़ें- कीव के लिए आज का दिन बेहद खास.. कब्जे के लिए आगे बढ़ रही रूसी सेना, यूक्रेन में अब तक 810 मिसाइलें दागी  

वेतनमान –
स्‍टेनोग्राफर के पद पर चुने जाने वाले उम्मीदवार को ग्रुप सी के लेवेल 4 का 25,500 से 81,100 तक का वेतन मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता –
स्‍टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार के पास इंग्लिश शॉर्ट हैंड और इंग्लिश टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास इंग्लिश शॉर्ट हैंड में 80 वर्ड पर मिनट और इंग्लिश टाइपिंग में 40 वर्ड पर मिनट लिखने की स्पीड होनी चाहिए।

पढ़ें- भीड़ पर फूटा विधायक का गुस्सा.. कार से लोगों को रौंदा.. 7 पुलिसकर्मियों सहित 22 लोग घायल

आवेदन शुल्क –
आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपये देना होगा। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

पदों का विवरण –
कैटेगरी सामान्य बीसी ईबीसी ईडबल्यूएस एससी एसटी टोटल
जूनियर सिविल इंजीनियर 55 15 23 13 21 2 129

पढ़ें- रूसी बलों ने मारियूपोल की एक मस्जिद को निशाना बनाया, 80 से ज्यादा ठहरे थे लोग