BOB Recruitment 2024: नई दिल्ली। बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 627 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2024 तय की गई है।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं बैंक द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार IT, MSME, डिजिटल, डिफेंस बैंकिंग, बीसीएमएस और डब्ल्यूएमएस में मैनेजर व अन्य पदों पर संविदा के आधार पर 459 पद भरे जाएंगे। वहीं 168 पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए। वहीं इससे संबंधित और भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं इसी आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 26 वर्ष से 60 वर्ष तक तय की गई है।
— ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in पर जाएं।
— होमपेज पर बीओबी प्रबंधक भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
— करियर में जॉब अपॉर्चुनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
— मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद फोटो सिग्नेचर सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
— कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
— फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।