Bank Of Baroda Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई तरह के स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत मैनेजर और ऑफिसर पदों के कुल 1276 पदों पर ये भर्तियां होने वाली है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आज यानी 28 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप भी यहां अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, तो 17 जनवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती मार्केटिंग ऑफिसर, सेल्स मैनेजर, सीनियर मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट मैनेजर, सिक्योरिटी एनालिस्ट ऑफिसर, सिक्योरिटी एनालिस्ट मैनेजर, टेक्निकल ऑफिसर, सिविल इंजीनियर के पद पर की जाएगी। इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में स्नातक होना चाहिए। इस नौकरी के लिए 21 से 37 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 के तहत जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 600 + टैक्स
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 100 रुपये
इस नौकरी के लिए आवेदन करते समय आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को bankofbaroda.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें, फिर Current Openings टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Recruitment of professionals on a regular basis on various departments पर क्लीक करें। इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।