JSSC Constable Vacancy 2024 : कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज है आवेदन करने का आखिरी दिन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया..

JSSC Constable Vacancy 2024: 21 फरवरी को झारखंड कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा -2023 (JCCE-2023) के लिए पंजीकरण विंडो बंद करने वाला है।

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 07:12 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 07:12 PM IST

JSSC Constable Vacancy 2024 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आज, 21 फरवरी को झारखंड कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा -2023 (JCCE-2023) के लिए पंजीकरण विंडो बंद करने वाला है। इस परीक्षा के माध्यम से आयोग नियमित और बैकलॉग कॉन्स्टेबल रिक्तियों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण से अभी तक नहीं कर पाए हैं, वे आज हर हाल में आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें।

read more : Grah Gochar : सूर्य, शनि समेत इन 5 ग्रहों की बदलेगी स्थिति, इन 3 राशियों पलट जाएगी किस्मत 

आवेदन की जानकारी

JSSC Constable Vacancy 2024 : भर्ती अभियान का लक्ष्य राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 4929 कॉन्स्टेबल रिक्तियों को भरना है। जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास फॉर्म भरकर जमा करने के लिए आज रात 11.59 बजे तक का समय है। फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी (आधी रात तक) है।

आवेदन शुल्क

JSSC Constable Vacancy 2024 : परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। झारखंड के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

जेएसएससी जेसीसीई 2023 के लिए पंजीकरण करने के चरण

  • आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘आवेदन प्रपत्र (आवेदन करें)’ पर क्लिक करें।
  • अब जेसीसीई 2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

जिलों के हिसाब से पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 4929 कांस्टेबल रिक्तियों को भरना है। रिक्ति विवरण (नियमित + बैकलॉग) निम्न प्रकार है-

रांची – 76 रिक्तियां
खूंटी – 113 रिक्तियां
सिमडेगा – 103 रिक्तियां
गुमला- 63 रिक्तियां
हज़ारीबाग़ – 358 रिक्तियां
कोडरमा – 59 रिक्तियां
चतरा- 177 रिक्तियां
गिरिडीह – 452 रिक्तियां
रामगढ़ – 200 रिक्तियां
बोकारो – 136 रिक्तियां
धनबाद – 337 रिक्तियां
पलामू – 192 रिक्तियां
लातेहार – 162 रिक्तियां
दुमका – 164 रिक्तियां
जामताड़ा – 52 रिक्तियां
देवघर – 343 रिक्तियां
गोड्डा – 46 रिक्तियां
साहेबगंज- 131 रिक्तियां
पश्चिमी सिंहभूम – 332 रिक्तियां
सरायकेला खरसावां – 305 रिक्तियां
लोहरदगा – 123 रिक्तियां
गढ़वा – 4 रिक्तियां
पाकुड़ – 49 रिक्तियां
पूर्वी सिंहभूम – 288 रिक्तियां
जेएपीटीसी – 10 रिक्तियां
रेल डीएनबी – 287 रिक्तियां
जेडब्ल्यूएफएस – 34 रिक्तियां
सीटीसी – 72 रिक्तियां
रेल जेएसआर – 255 रिक्तियां
जेपीए – 6 रिक्तियां

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp