Raipur NHM Vacancy 2025: स्वास्थ्य विभाग के कुल 185 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Raipur NHM Vacancy 2025: स्वास्थ्य विभाग के कुल 185 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 10:04 PM IST

रायपुर। Raipur NHM Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है लोगों के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिले की स्वीकृत आर.ओ.पी. वर्ष 2024-25 के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार एवं मिशरन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पत्र क्रमांक / एन.एच.एम./ एच.आर./2024/1065/2048 नया रायपुर, अटल नगर, रायपुर दिनांक 04.11.2024 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्तरीय संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है।

शैक्षणिक योग्यता

इसमें भर्ती के लिए Graduate / ANM Course / GNM Course / BSC Nursing / Diploma / Degree / Bachelor,s Degree / BE / BTech , MCA / MBBS / BDS / MSW / 12th Pass NHM स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं।
अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।

CG Health Department Recruitment 2025: स्वास्थ्य विभाग के 184 पदों पर होगी संविदा नियुक्ति, कैसे करें आवेदन जानें यहां 

Raipur NHM Vacancy 2025: आयु सीमा

संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जावेगी।

संविदा अवधि एवं संविदा नियम

1. संविदा सेवा की अवधि नियुक्ति दिनांक से 31 मार्च 2025 तक के लिये होगी। जो कि प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों/अधिकारियों का वार्षिक कार्यमूल्यांकन कर अनुसंशा, संविदा सेवा की निरंतरता का निर्धारण किया जा सकेगा।

2. संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय या अन्य राशि प्रावधानित ROP अनुसार देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार का भत्ता /सुविधा देय नहीं होगा।

Read More: CG Govt Jobs: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों में 353 नए पदों पर होगी अनुकंपा नियुक्ति, सीएम साय सौपेंगे नियुक्ति आदेश 

चयन की प्रक्रिया

1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.raipur.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

Raipur NHM Vacancy 2025: आवेदन कैसे करें

इस हेतु इच्छुक उम्मीद्वार आवेदन दिनांक 15.01.2025 से 04.02.2025 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक विभागीय वेबसाईट https://govthealth.cg.gov.in/RecRaipurCont2025 पर ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है।