MP Bijli Vibhag Vacancy 2025 Online Apply : बिजली विभाग में 2573 पदों पर निकली बंपर भर्ती.. नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

MP Bijli Vibhag Vacancy 2025 Online Apply : मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की तरफ से 2573 पदों की नई भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया।

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 08:52 AM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 09:14 AM IST

भोपाल। MP Bijli Vibhag Vacancy 2025 Online Apply : मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की तरफ से 2573 पदों की नई भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया। ऊर्जा विभाग के अधीन विभिन्न 6 बिजली कंपनियों के खाली पदों की पूर्ति के लिए पहले चरण की प्रक्रिया में एमपी ऑन लाइन के माध्यम से 2573 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी तय थी। भर्ती प्रक्रिया की नोडल कंपनी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि अब ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी गई हैं।

read more : Bavaal villagers in Neemuch: अपराधी को गांव लेकर पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने किया हमला, फोर्स की गाड़ी को लूटकर निकाल दी हवा, इस बात से थे नाराज 

प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि पहले चरण में अब तक 2573 पदों के लिए 58 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि दूसरे चरण में 123 पदों के लिए भी ऑन लाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। दूसरे चरण के पदों के लिए आवेदन 21 फरवरी की रात 11.59 तक ऑन लाइन भरे जा सकेंगे।

सैलरी

इस भर्ती में नौकरी करने वाले छात्रों को प्रति महीने ₹52000/- से ₹20,200/- तक दिए जाएंगे। बांकी एमपी बिजली विभाग से जुड़े सारी जानकारी के लिए इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें

आयु सीमा

भर्ती के लिए 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

आवदेन फीस

GEN/सामान्य -₹1200/-

OBC/ ओबीसी -₹600/-

SC/ST -₹600/-

पदों का विवरण

Office Assistant Grade,
Line Attendant,
Security Sub- Inspector,
Junior Engineer,
Assistant Law Officer,
Assistant Manager,
Plant Assistant,
Pharmacist,
Storekeeper Junior Stenographer,
ANM,
Dresser,
Staff Nurse,
LabTechnician,
Radiographer,
Technician,
Fireman,
Publication Officer,
Security Guard,
Programmer,

 

 

एमपी बिजली विभाग की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

एमपी बिजली विभाग की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 7 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है।

एमपी बिजली विभाग में कितने पदों पर भर्ती हो रही है?

मध्य प्रदेश विद्युत विभाग में कुल 2573 पदों पर भर्ती हो रही है।

इस भर्ती में आयु सीमा क्या है?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

इस भर्ती में आवेदन फीस कितनी है?

सामान्य (GEN) उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस ₹1200/- है, जबकि OBC और SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस ₹600/- है।

MP Bijli Vibhag Vacancy 2025 Online Apply के लिए आवेदन कहां से करें?

उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।