रायपुर। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवकों के लिए एक बेहतर मौका सामने आया है, जहां बड़ी संख्या में 12 वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकली है। कुछ जगहों निकली भर्ती और नौकरी के लिए हम आपको जानकारी दे रहें हैं।
ये भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, नहीं होगी लिखित परीक्षा, जानें
1.CRPF Head Constable Recruitment 2020: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। CRPF द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 1412 आवेदन मांगे गए हैं। CRPF हेड कांस्टेबल के 1412 पदों पर निकली वैकेंसी के तहत 1331 पदों पर पुरुषों की भर्ती की जाएगी, वहीं 75 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मार्च 2020 है। 32 साल तक के उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सिविल सेवा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए सुनह…
2. Uttarakhand SSSC Junior Engineer Civil Recruitment 2020: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand SSSC) ने जूनियर इंजिनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के तहत चुने गए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के आधार पर वेतन दिया जाएगा. इसके लिए उम्र सीमा 21 से 42 वर्ष रखी गई है। इसके लिए 3 मार्च 2020 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 2 अप्रैल 2020 तक योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें: 2 मार्च से शुरू होंगी MP बोर्ड की परीक्षाएं, 3659 परीक्षा केंद्रों …
3. HSSC Recruitment 2020 (5001 Posts): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 5001 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के वैकेंसी निकाली है। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के लिए 3864 वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों पर 2 मार्च यानी आज शाम तक ही आवेदन किया जा सकता है। Haryana Staff Selection Commission द्वारा निकाली गई वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: इंदौर मेट्रो रेल में कई पदों पर भर्ती.. ऐसे करें आवेदन