DSSSB Vacancy 2024: नई दिल्ली। अगर आप भी घर में पढ़ लिखकर भी बेरोजगार बैठे हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही है। आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं पास के लिए ये शानदार मौका हो सकता है। क्योंकि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय राजधानी की अदालतों में निकली 142 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 20 मार्च से शुरू हो गई है। दो भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए हैं।
डीएसएसएसबी ने दिल्ली के जिला एवं सत्र अदालतों में बुक बाइंडर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-ए, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, ड्राइवर/ स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड-II), प्रोसेस सर्वर, चपरासी/ऑर्डर्ली/डाक पीयून के पदों पर कुल 142 वैकेंसी निकाली गई हैं। एक भर्ती के नोटिफिकेशन में 40 और दूसरे नोटिफिकेशन में 102 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
डीएसएसएसबी विज्ञापन संख्या 07/2024- कुल 40 वैकेंसी
बुक बाइंडर- 01
योग्यता- 10वीं पास
आयु सीमा- 18 से 27 वर्ष
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड- ए- 02
योग्यता- 12वीं पास , कंप्यूटर ओ लेवल कोर्स, डाटा एंट्री का ज्ञान।
आयु सीमा- 18 से 27 वर्ष
स्वीपर/सफाई कर्मचारी- 12
योग्यता- 10वीं पास
चौकीदार- 13
योग्यता- 10वीं पास
आयु सीमा- 18 से 27 वर्ष
ड्राइवर/स्टाफ कार ड्राइवर (ग्रेड- II )- 12
योग्यता- 10वीं पास एवं एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस
आयु सीमा- 18 से 27 वर्ष
DSSSB Vacancy 2024: डीएसएसएसबी विज्ञापन संख्या 08/2024- 102 वैकेंसी
प्रोसेस सर्वर ( जिला एवं सत्र अदालत- फैमिली कोर्ट)- 2
योग्यता- 10वीं पास व LMV ड्राइविंग लाइसेंस एवं 2 साल का अनुभव
आयु सीमा- 18 से 27 वर्ष