Publish Date - June 26, 2024 / 12:57 PM IST,
Updated On - June 26, 2024 / 12:57 PM IST
Ad
BPSC Recruitment 2024
BPSC Recruitment 2024: बिहार में चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों के 23 विभागों (स्पेशलिटी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर भर्ती निकली हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in 25 जून से शुरू हो चुकी है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2024 है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे समय रहते आवेदन कर सकते हैं।
नाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, दंत रोग, नेत्र रोग, नाक कान एंव गला, एफएमटी, माइक्रोबायोलॉजी, औषधि हड्डी रोग समेत कई अन्य विभाग शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता/ आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमडी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में संबंधित विषय में सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर के रूप में तीन साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। इस भर्ती में आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, लागू क्षेत्र में 3 साल के कार्य अनुभव वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।सभी वर्गों के लिए ऊपरी आयुसीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।
राज्य के एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये लागू है। आवेदकों को बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये का शुल्क भी देना होगा।