Teachers bharti 2023: युवाओं के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षा विभाग में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ट्विट कर दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसकी मंजूरी मिल गई है। इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा और फिर वहां से मुहर लग जाएगी।
Teachers bharti 2023: बता दें कि बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई महीने से आंदोलन कर रहे हैं। वो लगातार सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग कर रहे हैं। इन सब के बीच शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने नौकरियों का जो वादा किया था, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएंगे।
#7th_phase शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे। #Mahagathbandhan #Bihar
— Prof. Chandra Shekhar (@ProfShekharRJD) February 23, 2023
Teachers bharti 2023: गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त, 2022 को राज्य में 20 लाख भर्तियों की बात कही थी। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि इन 20 लाख में से साढ़े तीन लाख भर्तियां शिक्षा विभाग में की जाएंगी। वहीं प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों का कहना था कि बीते 3 साल से 7वें चरण की शिक्षक बहाली अटकी हुई है। उन्हें मुंहजबानी ऐलान की जगह आधिकारिक नोटिफिकेशन चाहिए।
ये भी पढ़ें- फिर बदलने जा रहा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने दिए बूंदाबांदी के संकेत, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की पूरी जानकारी, पॉइंट टू पॉइंट जानें कब और किसकी अध्यक्षता में हुई बैठकें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें