Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट हुआ जारी, छात्र एक क्लिक में ऐसे चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 01:59 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 01:59 PM IST
Bihar Board 12th Result 2025/ Image Credit: interbiharboard.com

Bihar Board 12th Result 2025/ Image Credit: interbiharboard.com

HIGHLIGHTS
  • बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
  • बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए।
  • परिणाम के अनुसार इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में 82.7%, कॉमर्स में 94.77% और साइंस स्ट्रीम में 89.66% छात्र पास हुए हैं।

पटना: Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना के सभागार, मुख्य भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए। जारी किए गए परिणाम के अनुसार इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में 82.7%, कॉमर्स में 94.77% और साइंस स्ट्रीम में 89.66% छात्र पास हुए हैं।

बता दें कि, इस साल 12 लाख 80 हजार 211 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 11 लाख 7 हजार 330 परीक्षार्थी पास हुए हैं।आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com और www.interresult2025.com  पर इंटर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Atal Tunnel Video Viral: लोगों ने अटल टनल को बना दिया क्लब! शर्ट उतारकर थिरकते नजर आए लोग, सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा वीडियो

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

Bihar Board 12th Result 2025: स्टेप 1: सबसे पहले interbiharboard.com और www.interresult2025.com पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यहां, ‘बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें।

स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें: GT vs PBKS Dream11 Prediction: इस फॉर्मूले से बनाए Dream11 पर टीम, जीत सकते हैं बंपर इनाम 

86.56% रहा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Bihar Board 12th Result 2025: Bihar Board 12th Result 2025: इस साल 12 लाख 80 हजार 211 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 11 लाख 7 हजार 330 परीक्षार्थी पास हुए हैं। ओवऑल पास प्रतिशत 86.56 फीसदी रहा है।