खत्म हुआ इंतजार, 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी, स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

खत्म हुआ इंतजार, 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी, स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - May 26, 2020 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) बिहार बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। पिछले एक हफ्ते से बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उस दौरान बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। वहीं आज 12.30 रिजल्ट जारी कर दिया गया।

Read More News:देश मेें बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए, 146 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का 

परिणाम देखने छात्र इस लिंक पर करें क्लिक

हिमांशु राज बिहार के 10वीं क्लास के टॉपर बने हैं। उन्होंने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के साथ ही लाखों की संख्या में बच्चे वेबसाइट पर आए, जिसके कारण रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई।

परिणाम देखने छात्र इस लिंक पर करें क्लिक

उम्मीदवार अधिकारिक बेवसाइट में जाकर परिणाम देख सकते हैं। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अब वेबसाइट ‘ Bihar Board Matric Results 2020’ पर जाएं। यहां अपना रोल नंबर सबमिट करें। कुछ देर तक इंजतार करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। छात्र इस तरह परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जा सकते हैं।

परिणाम देखने छात्र इस लिंक पर करें क्लिक

15.29 लाख से अधिक छात्रों ने दिए हैं एग्जाम
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 15.29 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। पिछले साल, 16.35 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। पिछले साल 80.73 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल परिणाम पिछले साल से बेहतर होंगे। बता दें, बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिमाण 24 मार्च को जारी कर दिए थे, वहीं इस साल कोरोना वायरस के कारण 10वीं के परिणाम जारी होने में देरी हुई है। बता दें, शैक्षणिक सत्र 2019-20 के बिहार कक्षा 10वीं की 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की थी।

परिणाम देखने छात्र इस लिंक पर करें क्लिक