नई दिल्ली। CBSE 12th Result: CBSE 12वीं के कुछ स्टुडेंट्स के लिए बुरी खबर आ रही है, ऐसे छात्र जो ऑनलाइन क्लास या प्री बोर्ड और छमाही परीक्षाओं से नदारत रहे, उन्हे प्रमोट नहीं किया जाएगा। सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ऑनलाइन क्लास में शामिल न होने वाले या प्री बोर्ड और छमाही परीक्षाओं में गायब रहने वाले छात्रों को गैरहाजिर माना जाएगा और ऐसे स्टुडेंट्स को परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा या नहीं, इसका फैसला बोर्ड करेगा।
यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी: यहां 8800 से ज्यादों पदों पर निकली भर्ती, 5 अंकों में मिलेगी सै…
बता दें कि अभी तक यह माना जा रहा था कि सभी छात्रों को पास किया जाएगा, लेकिन बोर्ड का यह फैसला लापरवाही करने वाले छात्रों के लिए बड़ा झटका है। सीबीएसई द्वारा स्कूलों को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि जो स्टुडेंट्स पूरे साल स्कूल के संपर्क में नहीं थे, स्कूल की किसी परीक्षा में शामिल नहीं हुए और ऑनलाइन क्लास भी अटेंड नहीं की, ऐसे में इन्हे अनुपस्थित माना जाए। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे छात्रों के नतीजे जारी न किए जाएं। ऐसे छात्रों को शून्य अंक देकर उनका डेटा जमा नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें: पुलिस के 13800 पदों पर भर्ती जारी, 15 जुलाई तक करें आवेदन, इस महीने…
बता दें कि CBSE ने 12वीं के अंक अपलोड करने के अपने पोर्टल पर लिंक सक्रिय कर दिया है, स्कूलों को पांच जुलाई तक थ्योरी के अंक अपलोड करने हैं, जबकि 11वीं के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि दो जुलाई तक ही थी, सीबीएसई 12 वीं बोर्ड के परिणाम 2021 को 31 जुलाई, 2021 को या उससे पहले टैबुलेटेड, मॉडरेट और जारी किया जाना है। वहीं, सीबीएसई 10वीं का टैबुलेशन हो चुका है, सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इसके नतीजे 15 जुलाई तक जारी किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Dehradun School reopening news 2021 : यहां एक जुलाई से स्कूल खोलने…