Jharkhand Board Exam 2025 | Source : File Photo
नई दिल्ली। Jharkhand Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। झारखंड में 14 फरवरी को आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने यह घोषणा की है कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा शब-ए-बारात के अवसर पर अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है, जिसके कारण इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
बता दें कि अब यह परीक्षाएं 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे लेटेस्ट शेड्यूल के अनुसार एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे। झारखंड बोर्ड की दसवीं कक्षा के लिए आज खरिया, खोरठा,कुड़माली, नागपुरी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषा का पेपर होना था। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए शुक्रवार के दिन के लिए कोर लैंगवेज का पेपर होना था। अब ये सभी परीक्षाएं मार्च में होंगी।
परीक्षा के लिए नई तिथि 4 मार्च 2025 निर्धारित की गई है, जबकि पहले यह परीक्षा 3 मार्च को समाप्त होनी थी। अब, 4 मार्च को ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा पूरी होगी। हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 1:00 बजे तक होगी। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
झारखंड बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए 7.84 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 4.33 लाख 10वीं के और 3.51 लाख 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व्यवस्था की गई है। टीचर्स को भी मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं है।