नई दिल्ली: SSC CGL Exam pattern Change: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड लेवल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (CGL) एग्जाम 2022 में एक बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने इस साल के नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है जो आपको SSC.NIC.IN पर मिल जाएगी। लेकिन आप जानते हैं कि परिक्षा में क्या बदलाव किया गया है? इस साल से एसएससी सीजीएल एग्जाम अब तीन के बजाय दो फेज में कराया जाएगा, साथ ही साथ इस साल 20 हजार पदों पर चयन किया जाएगा। जो कि पिछले अन्य सालों के मुकाबले दो गुना है। परिक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को एसएससी की अधिकारिक वेवसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। वेवसाइट का लिंक WWW.SSC.NIC.IN है। जिस पर आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
Read More:इन 5 घरेलु उपायों से बदल जाएगी चेहरे की रंगत, दिखेगा चांद का दमकता निखार
परिक्षा के पैटर्न में यह एक बड़ा बदलाव है जहां अब मैथ्स और इंग्लिश के सवालों को कम कर दिया गया है, मैथ्स के एग्जाम में पहले 100 सवाल पूछे जाते थे, जिसे अब कम करके 30 कर दिया गया है। इसके अलावा, इंग्लिश के सवालों की संख्या 200 से कम कर 45 कर दी गई है। टियर 2 एग्जाम तीन पेपर का होने वाला है। पहला पेपर उन सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से देना होगा, जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये एग्जाम दो सेशन में करवाए जाएंगे। परिक्षा को पार करने बाद परिक्षार्थी को चयन निश्चित हो जाएगा।
Read More:बेटी के लिए नहीं आ रहा नाम समझ, तो यहां देखें baby girl names, टेंशन हो जाएगी दूर