अग्निवीर लिखित परीक्षा स्थगित, रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला…

written exam of Agniveer has been postponed in Odisha तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यहां होने वाली अग्निवीर लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है|

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 03:21 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 03:22 PM IST

written exam of Agniveer has been postponed in Odisha : ओडिशा के संबलपुर शहर में हनुमान जयंती से पहले मोटरसाइकिल रैली के दौरान बुधवार को हिंसा भड़क गई। इसके बाद से पैदा हुई तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यहां होने वाली अग्निवीर लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा संबलपुल के परीक्षा केंद्रों पर थी। उन्हें उनकी नई तिथि व नए परीक्षा केंद्रों की जानकारी ईमेल व एसएमएस के माध्यम से भेज दी गई है।

Read more: इस कंपनी की बड़ी लापरवाही, न श्रमिकों की संख्या बढ़ाई और न ही मशीनरी, 44 दिन में कैसे बनेगी स्मार्ट रोड? 

आपको बता दें कि ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती के मौके हुई हिंसा की वजह से शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के दौरान एक अस्थायी दुकान और कई दोपहिया वाहनों में आग लगा दी गई थी, जबकि हिंसा के दौरान कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

हिंसा की वजह से ​स्थगित की गई अग्निवीरों की परीक्षा

अग्निवीरों भर्ती प्रक्रिया में पहले स्तर की स्क्रीनिंग के तहत सोमवार को पूरे देश में ऑनलाइन रूप से सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) शुरू हो गई। सीईई देश में 176 स्थानों पर 375 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई और 26 अप्रैल तक जारी रहेगी। सेना ने हाल में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की थी और बल में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सीईई के लिए उपस्थित होना होगा, उसके बाद शारीरिक फिटनेस और फिर चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा।

Read more: ‘गुड बाय जान….’ 11वीं के छात्र ने सोशल मीडिया पर बनाया वीडियो, फिर घर में पंखे से लटककर दे दी जान 

written exam of Agniveer has been postponed in Odisha : पूर्व में, अग्निवीरों और अन्य के लिए उम्मीदवारों को पहले शारीरिक फिटनेस परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद चिकित्सा परीक्षण कराना होता था और फिर सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय सेना ने पहले कदम के रूप में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा की शुरुआत के साथ अग्निवीरों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अन्य श्रेणियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया को बदल दिया है।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें