Bank Recruitment 2022: आजकल हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लोए एक सुनहरा मौका है। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित क्लर्क/ कंप्यूटर ऑपरेटर, संविदा और सोसाइटी मैनेजर के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बैंक में नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका है। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार apexbank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के 35 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में सोसाइटी मैनेजर और क्लर्क/ कंप्यूटर ऑपरेटर/ संविदा के लिए कुल 2254 पदों पर भर्तियां होनी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदकों को एक ऑनलाइन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा जिसके लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। एजुकेशन, वैकेंसी, परीक्षा और अन्य से संबंधित डिटेल्स यहां दी गई हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही उसे हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग आनी चाहिए। इसके अलावा नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्थानों में से किसी एक से एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए। यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी ओपन यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा।DOEACC के डिप्लोमा एग्जाम के बराबर कुछ होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स. सरकारी आई.टी.आई. द्वारा संचालित “कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)” में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स। इसके अलावा उपर दिए गए मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा जारी डिप्लोमा सर्टिफिकेट। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जो एग्जाम होगा उसमें 200 MCQ होंगे। वहीं यह पेपर 200 नंबर का होगा। आवेदन फीस की बात करें तो जनरल/ OBC/ EWS कैंडिडेट्स को 500 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी। वहीं SC / ST/ दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी।