Atithi Shikshak Latest News: भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अब से ऑनलाइन मोड में अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी। मालूम हो की अभी तक ऑफलाइन मोड में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो रही थी, लेकिन लगातार विवादों के चलते विभाग ने यह फैसला लिया है। ऐसे में अब से केवल ऑनलाइन मोड में ही नियुक्ति की जाएगी।
बता दें कि, स्कूल शिक्षा विभाग अब तक सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को नहीं रख पाया है| नवंबर में यह प्रक्रिया जारी रहने की संभावना है। इधर, फरवरी-मार्च महीने में परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में जो अतिथि शिक्षक वर्तमान में रखे जा रहे हैं अगर उनके सब्जेक्ट का रिजल्ट 30 प्रतिशत से कम आता है तो वे अगले सत्र में अतिथि शिक्षक नहीं बन सकेंगे। यह माना जाएगा कि, उनका परफार्मेंस खराब रहा है। जबकि, असलीयत तो यह है कि, देर तक अतिथि शिक्षक रखने की प्रक्रिया की वजह से उन्हें पढ़ाने का पर्याप्त मौका नहीं मिलता। पिछले सत्र में करीब पांच हजार अतिथि शिक्षकों को परफार्मेंस खराब होने के आधार हटा दिया गया था।
वर्तमान में जो अतिथि शिक्षक रखे गए हैं या जल्द रिक्त पदों पर रखे जाएंगे उन्हें छात्रों को पढ़ाने के लिए मुश्किल से तीन महीने का समय मिल सकेगा। ऐसे में वे कोर्स भी पूरा करवाने की स्थिति में नहीं होंगे। अगर जल्दबाजी में कोर्स पूरा भी करवाया गया तब भी यह महत्वपूर्ण होगा कि संबंधित विषय छात्रों को कितना समझ आएगा। क्योंकि, उन्हें भी तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल सकेगा और इसका सीधा असर परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा।वहीं, इस मामले पर अतिथि शिक्षकों का कहना है की, जो प्रक्रिया जून-जुलाई तक पूरी हो जानी चाहिए वह नवंबर तक चल रही है। अब उन्हें पढ़ाने के लिए 100 दिन भी नहीं मिलेंगे। बीच में छुट्टियां भी पड़ती हैं। समय कम होने की वजह से रिजल्ट पर सीधा असर पड़ता है।