Assistant Professor Vacancy 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 4000 से अधिक पदों पर भर्ती, आज से शुरू हो चुका है इंटरव्यू, देखिए पूरी डिटेल
Assistant Professor Vacancy 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 4000 से अधिक पदों पर भर्ती, आज से शुरू हो चुका है इंटरव्यू, देखिए पूरी डिटेल
Sarkari Naukri 2024। UPUMS Bharti 2024
पटना: assistant professor vacancy 2024 notification: शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल हाईकोर्ट की से हरी झंडी मिलने के बाद विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
assistant professor vacancy 2024 notification बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू कुल 4000 से अधिक पदों के लिए होनी है, जिसके लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 24 मई यानि आज से शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि 4000 से अधिक पदों पर भर्ती होने के बाद विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी खत्म हो जाएगी।
महत्वपूर्ण विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी
- गणित- 261
- भौतिकी-300
- जन्तु विज्ञान-285
- पर्यावरण विज्ञान-104
- वनस्पति विज्ञान-333
- रसायनशास्त्र- 332
- वाणिज्य-112
- अर्थशास्त्र-268
- अंग्रेजी-253
- भूगोल-142
- इतिहास-316
- राजनीतिक विज्ञान-280
- मनोविज्ञान-424
- दर्शनशास्त्र-153
- अंग्रेजी-253
- गृह विज्ञान-83
- संस्कृत-76
- समाजशास्त्र-108
- उर्दू- 100
- मैथिली-43
- बांग्ला-28
- संगीत- 23
- बायोकेमेस्ट्री-05
- एआइएच एंड सी-55
- शिक्षा शास्त्र-10
- नेपाली भाषा-1
Read More: गिरफ्तार हुए इस प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक, पत्नी ने की थी ऐसी शिकायत

Facebook



