Assistant Professor Recruitment Updates : Bumper Bharti in MMMUT Gorakhpur

Assistant Professor Recruitment: इस विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बंपर भर्ती, एक साथ भरे जाएंगे इतने पद, इस दिन होगा साक्षात्कार

इस विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बंपर भर्ती, एक साथ भरे जाएंगे इतने पद, Assistant Professor Recruitment Updates : Bumper Bharti in MMMUT Gorakhpur

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 11:20 AM IST
,
Published Date: December 27, 2024 11:02 am IST

लखनऊः Assistant Professor Recruitment Updates उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में अब प्रोफेसरों की कमी दूर होने जा रही है। एमएमएमयूटी को कुल 20 नए एसोसिएट प्रोफेसर मिले हैं, हालांकि प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार में कोई अभ्यर्थी अर्ह नहीं मिला। इसके साथ ही 26 शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट योजना के अंतर्गत पदोन्नति दी गई है. कुलपति प्रो. जेपी सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न प्रबंध बोर्ड की बैठक में चयन समिति की संस्तुतियों के लिफाफे खोले गए जिसमें समिति की सिफारिशों को मंजूरी मिली. विवि में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 57 पदों के लिए भी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। जनवरी में इसके लिए साक्षात्कार होगा।

Read More : Mrunal Thakur : मृणाल ठाकुर ट्रेडिशनल लुक में दिखी बला की खूबसूरत, तस्वीरें देख टिकी फैंस की निगाहें…

Assistant Professor Recruitment Updates दरअसल, एमएमएमयूटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 110 सीटों के लिए जनवरी में आवेदन आमंत्रित किए थे। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर के 31 और प्रोफेसर के 22 पद शामिल थे। साक्षात्कार से एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 20 पद भर लिए गए, जबकि 11 पद रिक्त ही रह गए। बताते हैं कि प्रोफेसर पद के 22 पदों के लिए पद के बराबर भी आवेदन नहीं आए थे। जिन शिक्षकों ने प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार भी दिया, उनमें से एक भी अभ्यर्थी अर्ह नहीं मिला।

Read More : Saurabh Sharma Case Update : सौरभ शर्मा केस में लोकायुक्त, IT के बाद अब ED की एंट्री.. घर और दफ्तर को लिया कब्जे में, अंदर चल रही सर्चिंग

जनवरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार

विवि में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 57 पदों के लिए भी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लिखित परीक्षा 29 और 30 नवम्बर को हुई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जनवरी में साक्षात्कार और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को लेकर तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए 1979 आवेदन आए थे।

यहां मिलेगा आपके हर सवालों का जवाब?

1. गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कितने नए एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं?

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में 20 नए एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं।

2. MMMUT में प्रोफेसर पद के लिए क्या कोई अभ्यर्थी अर्ह पाया गया?

नहीं, प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार में कोई भी अभ्यर्थी अर्ह नहीं पाया गया और इस पद के लिए आवेदन भी बहुत कम आए थे।

3. MMMUT में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नियुक्ति प्रक्रिया कब पूरी होगी?

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार जनवरी में होगा और इसके लिए 57 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

4. एमएमएमयूटी में कुल कितने पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है?

एमएमएमयूटी में कुल 110 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जिनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं।

5. MMMUT में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए कितने आवेदन आए थे?

असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए कुल 1979 आवेदन प्राप्त हुए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp