Assistant Professor Recruitment: कर्नाटक के कृषि महाविद्यालय धारवाड़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों के लिए भर्ती की जाने वाली है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस नौकरी के लिए सेलेक्ट उम्मीदवारों को बिजयपुर, धारवाड़ में पोस्टिंग दी जाएगी। बता दें कि, इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू 12 से 26 नवंबर तक होंगे।
इस नौकरी के लिए नोटिफिकेशन के मुताबिक़ उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी ने या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और एम.टेक पूरा होना चाहिए।
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष की होनी चाहिए। इसके साथ ही रिजर्व्ड केटेगरी के उम्मीदवारों को छुट रहेगी। इस नौकरी में नियुक्त उम्मीदवारों को 40 हजार रूपए से लेकर 45 हजार रूपए तक का वेतन दिया जाएगा।
आवेदन जमा करने से पहले पद के बारे में जानकारी, शैक्षिक योग्यता, वेतन, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, और चयन प्रक्रिया के बारे में जान लेना महत्वपूर्ण है। इन सभी से संबंधित जानकारी यहाँ प्रस्तुत की गई है। कृषि महाविद्यालय धारवाड़ भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से अनिवार्य रूप से स्नातकोत्तर डिग्री और एम.टेक पूरी होनी चाहिए।
Assistant Professor Recruitment: मालूम हो कि, इसका नोटिफिकेशन 28 अक्टूबर को जारी हो चूका है। इस नौकरी के तहत लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा। इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 26 नवंबर 2024 है। इस नौकरी से जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते है।