नई दिल्ली। Assistant Professor Bharti 2024 सरकारी कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN TRB) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगा और अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 अप्रैल 2024 है। अप्लाई आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in के जरिए करना होगा।
Assistant Professor Bharti 2024 जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में 55 फीसदी नंबरों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट नेट परीक्षा भी पास किया हो। वहीं अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की उम्र 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना एक जुलाई 2024 से की जाएगी। वहीं परीक्षा पैटर्न की बात करें तो लिखित परीक्षा 200 नंबरों की होगी और इसमें दो पेपर होंगे। पेपर एक कुल 100 अंकों का होगा और इसमें दो सेक्शन होंगे। दोनों में 1-1 नंबर के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।इनमें से 25 तमिल भाषा से और 25 सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स से होंगे। इसका समय एक घंटे का होगा। साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर टीआरबी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।