PHE Department Job Recruitment : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पीएचई विभाग में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती के लिए मिली मंजूरी

PHE Department Job Recruitment : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से 181

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 05:47 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 05:47 PM IST

रायपुर : PHE Department Job Recruitment : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से 181 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। नई भर्ती से विभाग के कामकाज की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था भी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Cabinet Decisions Today: प्राधिकरणों का होगा पुनर्गठन, सांसद और जिला पंचायत के अध्यक्ष होंगे सदस्य.. पढ़े साय कैबिनेट के सभी फैसले विस्तार से

इन पदों पर होगी भर्ती

PHE Department Job Recruitment : पीएचई विभाग में उप अभियंता, अनुरेखक, सहायक ग्रेड-3 सहित विभिन्न रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है। इसमें उप अभियंता (सिविल) के 118, उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10, अनुरेखक के 37, सहायक ग्रेड-3 के 02, केमिस्ट के 12 और वाहन चालक के 02 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… अचानक रद्द हुई शताब्दी-वंदेभारत समेत 34 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट 

निर्धारित समय में पूरी होगी योजनाएं

PHE Department Job Recruitment : नई भर्तियां न केवल विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि इससे नागरिक सेवाओं में भी सुधार होगा एवं योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सकेगा। पेयजल की गुणवत्ता और आपूर्ति व्यवस्था भी बेहतर होगी। नल जल जैसी फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकेगा और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को निरंतर एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में सुगमता होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp