‘25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति जल्द’, सीएम बोले- बच्चों की पढ़ाई में पैसे की कमी नहीं बनेगी बाधा

Appointment of 25 thousand teachers : सभी उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से आईआईएम से सीबीएसई कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण दिलाया गया है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इस महीने में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 10:20 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 10:21 PM IST

Teacher Appointment: झारखंड को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की बड़ी सौगात दी है। हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची में आयोजित एक राज्यस्तरीय समारोह में इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में झारखंड में और 5 हजार विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। सभी उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से आईआईएम से सीबीएसई कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण दिलाया गया है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इस महीने में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Appointment of 25 thousand teachers इसके अतिरिक्त भी हजारों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार पढ़ाई में पैसे को बाधा नहीं बनने देगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विशेष रूप से शिक्षा की दिशा में सरकार ने महत्त्वाकांक्षी कदम उठाया है और यह कदम सरकार की पंचायत तक जाएगी। इसमें सबसे अहम भूमिका शिक्षा विभाग और शिक्षकों का होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े और मजदूर के बच्चों को कैसे बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा सकें, इसके लिए लगातार प्रयासरत है।

शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम जोड़ने की कोशिश

हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम जोड़ने की कोशिश की है। सरकार ने वर्षों से लंबित पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया है। शिक्षा व्यवस्थाओं में सुधार समय की मांग है। आज प्रतियोगिता का दौर है। प्रतियोगिता के इस दौर में राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। कई अड़चनें, कई बाधाओं की वजह से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई। लेकिन इस समस्या का समाधान निकाला जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों के संचालन के लिए स्कूल के अंदर एक प्रबंधन समिति है। उन सभी से आग्रह होगा कि वे भी उत्कृष्ट विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के लिए अहम भूमिका निभाएं, ताकि स्कूलों का संचालन बेहतर ढंग से किया जा सके। सरकार आधारभूत संरचना, शिक्षक, किताबें, कपड़े, व्यवस्थाएं दे सकती है।

read more: इंदौर क्रेन हादसे में 4 की मौत, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के दिए निर्देश

read more;  हर्षण योग से इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत! भगवान गणेश देंगे सुख समृद्धि का आशीर्वाद