IGNOU Admission 2024: इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन, 31 दिसंबर लास्ट डेट…

IGNOU Admission 2024: विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर एक्टिव लिंक से पूरी जानकारी ले सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - December 15, 2023 / 01:49 PM IST,
    Updated On - December 15, 2023 / 01:50 PM IST

IGNOU Admission 2024: बीएड या पीएचडी या बीएससी नर्सिंग कोर्स करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है, जो भी छात्र इग्नू से बीएड या पीएचडी या बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं तो तुरंत विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर एक्टिव लिंक से पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Read more: MP FASTag News: चार पहिया वाहन वाले हो जाएं सावधान! घर में खड़ी कार के FASTag से कट गए पैसे, शख्स ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखी चिट्ठी… 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू कर दी है। इन तीनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। बीए, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग के लिए इग्नू प्रवेश परीक्षा 7 जनवरी 2023 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर इग्नू ने अपना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि उम्मीदवारों को बस इस चीज का ध्यान देना होगा कि तीनों ही कोर्सेस के दाखिले के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। फॉर्म का आवेदन शुल्क 1000 रुपए है, जिसका भुगतान अप्लाई करते समय ही करना होगा।

योग्यता

स्नातक या स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। यदि आप इंजीनियरिंग स्नातक हैं, तो आपको कम से कम 55% अंक प्राप्त करने होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीम लेयर), दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम अंकों पर 5% की छूट मिलेगी।

बैचलर ऑफ एजुकेशन (ओडीएल) डिग्री के लिए योग्यता
प्राथमिक शैक्षणिक शिक्षा होनी चाहिए।
एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक तैयारी कार्यक्रम में पूर्णकालिक प्रशिक्षण पूरा किया होना चाहिए।

Read more: Special Forces In Indian Army : जमीन से लेकर आसमान तक दुश्मनों का ख़ात्मा कर देते हैं ये भारतीय सेना के विशेष बल, देखे यहां 

पीएचडी की योगिता

IGNOU Admission 2024: पीएचडी संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर छात्र होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए न्यूनतम अंक कटऑफ 50 प्रतिशत है। स्नातक डिग्री प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये है। ब्याज का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है।

कैसे करें पंजीकरण

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • आवेदन पत्र लिंक ‘बीईडी/पीएचडी/बीएससी प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र – जनवरी 2024’ पर क्लिक करें।
  • अब परीक्षा लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे प्रिंट भी कर लें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp